लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Simarjit Bains Arrested : लुधियाना में हुई 2 राजनीतिक पार्टियों की झड़प के बाद अब बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार लोक इंसाफ पार्टी (Lok Insaaf Party) के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस (Simarjit Singh Bains) को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिमरजीत सिंह बैंस लुधियाना की कोर्ट कॉम्पलैक्स (Court Complex) में आए हुए थे।
यह भी पढ़ें : Sherowalia Inaugurates Election Office – हल्का शाहकोट से विधायक लाडी शेरोवालिया ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
Simarjit Bains Arrested : कोर्ट में आने से पहले वह सी.पी. लुधियाना को मिलने गए थे कि उनके समर्थकों पर जो पत्थरबाजी हुई तो उसे लेकर विरोधी पार्टी पर कोई केस क्यों नहीं दर्ज किया गया। इसके बाद जब वह कोर्ट में वकीलों के कैबिन में गए थे। इसके बाद कोर्ट में ज्वाइंट सी.पी. सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। पुलिस सिमरजीत सिंह बैंस को गिरफ्तार कर उसे थाना शिमलापुरी ले गए हैं।