जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Sidhu Musewala Murder : रविवार को प्रसिद्ध पंजाबी गयाक सिद्दू मुसेवाला को गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई है। उन पर मनसा के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई थी। घटना के बाद स्थानिय लोग मुसेवाला को गंभीर हालत में मनसा के सरकारी अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना में मूसेवाला के साथ रहे दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला को गैंगस्टरों द्वारा पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकियां दी जा रहीं थी। इसके बावजूद पंजाब सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी। बता दें कि मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। मनसा सीट से विजय सिंगला मूसेवाला से 63,323 वोट से जीते थे। 3
Sidhu Musewala Murder
शुभदीप सिंह था सिद्धू मूसेवाला का पूरा नाम
Sidhu Musewala Murder : 17 जून 1993 को जन्मे शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला मनसा जिले के मूसे वाला गांव के रहने वाले थे। मूसेवाला की फैन फॉलोइंग लाखों में है और वह अपने गैंगस्टर रैप के लिए यूथ में बेहद लोकप्रिय थे। सिद्धू मूसेवाला की मां गांव की सरपंच थीं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में म्यूजिक सीखा और बाद में कनाडा चले गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------