लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) : Shocking News : उत्तर प्रदेश के Lucknow University में History of Ancient India और पुरातत्व (AIHA) विभाग के छात्रों द्वारा बनाए गए एक WhatsApp Group में Porn Photos और Crappy Comment Flash होने लगे है. इस घटनाक्रम के बाद जहां छात्रों और परिजनों में नाराजगी है. वहीं इसी सिसलिसे में University के Chief Superintendent ने हसनगंज थाने में FIR दर्ज कराई गई है. फिलहाल आरोपी छात्रों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है.
अपने Subject के Paper Presentation के लिए Head of the Department के निर्देश पर बनाऐ गऐ WhatsApp Group में शनिवार देर रात Porn Photos और Crappy Comment पोस्ट किए गए थे. ग्रुप में जुड़ने के लिए शिक्षकों द्वारा Circulate एक लिंक के माध्यम से BA में पढ़ने वाले करीब 170 छात्रों को जोड़ा गया था. इसी दौरान अचानक कुछ छात्र Porn content पोस्ट कर बाहर निकल गए और बाद में फिर से ग्रुप में शामिल हो गए.
इस ग्रुप की एक छात्रा ने कहा, ‘शनिवार देर रात के करीब 11.58 बजे, हमारे Male Classmate के नाम और Phone Number के साथ ग्रुप पर पहली Porn Photo Post हुई जिसमें तस्वीर के साथ एक संदेश भी था. इस मैसेज से 4 छात्राओं को Target किया गया था. आरोपी ने क्लास की लड़कियों और शिक्षकों के लिए भी Indecent and Offensive भाषा का इस्तेमाल किया.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने की देरी
Shocking News : जब शुरुआती शिकायतों के बावजूद University Officials ने कोई कार्रवाई नहीं की तो करीब 50% छात्र इस ग्रुप से बाहर हो गए. इसके बाद रविवार को Department के HOD Piyush Bhargava ने LU Proctor को एक शिकायत भेजी जिसके बाद Chief Proctor Dinesh Kumar ने शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन भेजा. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. महामारी के दौरान शिक्षा देने के लिए Online Media एक बड़े विकल्प के तौर पर उभरे हैं लेकिन इस तरह के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं.