लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब के लुधियाना जिले में चोरों ने भगवान के घर के भी नहीं बख्शा। भामियां रोड जमालपुर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (भाई जीवन सिंह) में रविवार देर रात चोरी की वारदात अंजाम दी गई। चोर गुरुद्वारे में घुसे और गोलक तोड़ कर हजारों रुपए की नगदी चोरी कर फरार हो गए।
चोरी होने का पता तब चला, जब भाई सुरजीत सिंह और भाई पाल सिंह ने सोमवार सुबह आकर गुरुद्वारे का दरवाजा खोला। गोलक टूटी हुई थी और नगदी गायब थी। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
इस बीच गुरुद्वारा प्रबंधक भी मौके पर पहुंचे और CCTV चेक कराई, जिसमें नजर आया कि चोर दीवार फांद कर अंदर दाखिल हुआ। दूसरा चोर गुरुद्वारे के बाहर खड़ा पहरा दे रहा था। अंदर आए चोर ने दरवाजा खोला और गोलक तोड़कर नगदी जेब में डालकर चला गया।
आरोपी ने अपना चेहरा छिपा रखा था और उसने कैमरों को तोड़ने की कोशिश भी की। करीब 40 हजार चोरी हुए है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। मामले की जांच जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------