जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : मंगलवार को बस्ती पीर दाद में हुई लूट और हत्या की वारदात को जालंधर पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया। इस लूट की बारदात में लुटेरों द्वारा घर के अंदर जाकर महिला की हत्या कर घर से मोबाइल व गहने आदि लेकर फरार हो गए।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी जसकीरणजीत सिंह तेजा ने बताया यह वारदात रेलवे स्टेशन में रहने वाले युवकों ने की जो की पैदल ही घरों का शिकार की तलाश में इलाके में घूमते रहते है हमारी पुलिस पार्टी टीम ने सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज से आरोपियों का रूट देख पुलिस कमिश्नर के द्वारा बनाई विशेष टीमों में एडीसीपी आदित्य, एसीपी परमजीत सिंह और सीआईए प्रभारी अशोक कुमार व इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने इस लूट व हत्या के मामले को ट्रेस किया।
Murder Mistry Traced by Police
बताया जा रहा है कि घर में से लूटे गए गहने नकली थे। लुटेरों ने लूट के दौरान घर में मौजूद महिला का गला रेत हत्या कर दी है। यही नहीं लुटेरे ने हत्या की वारदात करने के बाद घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे का डी.वी.आर. भी अपने साथ ले गए। जिस समय हत्या हुई महिला का बेटा अपने कमरे में सो रहा था और घर पर काम करने वाली महिला घर की छत पर थी।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 16 मोबाइल, एक छुरा, कटर, गहने , डीवीआर और खून में सने कपड़े बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजकुमार पुत्र सुभाष चंद्र वासी काजी मंडी संतोषी नगर, कमलेश कुमार पुत्र मनोज वासी गांव मिलकपुर खजुरला के रूप में हुई है।