जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Loot at UCO BANK : जालंधर के यूको बैंक से लूट का मामला सामने आया है। 4 लुटेरों ने दिन-दिहाड़े बंदूक की नोक पर सोढल रोड स्थित यूको बैंक से 13 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वहीं इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना की जानकारी देते हुए विनोद कुमार ने बताया कि 4 लुटेरे बैंक के अंदर आए, जिसमें से दो के पास हथियार मौजूद थे। उन्होंने बताया कि एक ने पिस्तौल तानकर बैंक में मौजूद लोगों से सोना उतवाने के लिए कहने लगा।
यह भी पढ़ें : PA Accused of Demanding Bribe : MLA के PA पर पुलिस चौकी इंचार्ज से एक लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप
Loot at UCO BANK :
लुटेरे बैंक में मौजूद एक मैडम की सोने की चैन, कगंन और रिंग उतारकर और 13 लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू, डीसीपी जसकिरण सिंह तेजा, अंकुर गुप्ता, जगमोहन सिंह सहित तमाम सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस कमिश्नर संधू ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें बना कर रवाना कर दी गई हैं। सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।