डेली न्यूज़ रिपोर्ट, पंजाब: Khalistan, कनाडा में बसे कुछ व्यक्तियों द्वारा विदेश में देश के खिलाफ गुप्त रूप से साजिशें रची जा रही हैं, और इनमें पंजाब की धरती को लाल करने की योजना हो सकती है। इसमें गैंगस्टर से आतंकी बने गोल्डी बराड़ और अर्शदीप सिंह डल्ला भी शामिल हैं। गोल्डी बराड़ विदेश में बसकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को भी ऑपरेट कर रहे हैं। वहीं, मोहाली और तरनतारन में हुए RPG अटैक का मास्टरमाइंड लखबीर सिंह लांडा है।
विदेश में साजिश रचने वाले चेहरे
ये चेहरे हैं जो विदेश में बसकर भारत के खिलाफ रोज एक नई साजिश रच रहे हैं: अर्शदीप सिंह डल्ला, लखबीर सिंह लांडा, गोल्डी बराड़, गुरपतवंत सिंह पन्नू, परमजीत पम्मा, और अवतार सिंह खंडा। ये सभी व्यक्तियाँ गुप्त रूप से कनाडा में बसकर देश विरोधी गतिविधियों को संचालित कर सकती हैं।
खिलासतानी आतंकियों से जुड़े चेहरे
कनाडा में बसे खिलासतानी आतंकी भी इन साजिशों में शामिल हो सकते हैं, और इनका लक्ष्य फिर से पंजाब की धरती को लाल करने की साजिश हो सकती है। खुफिया विभाग के अनुसार, कनाडा में इन्हें आर्थिक सहायता मिल रही है, जिसका उपयोग पंजाब में हिन्दू नेताओं के खिलाफ गुप्त रूप से कार्रवाई करने के लिए हो सकता है। मोहाली और तरनतारन में हुए RPG अटैक का मास्टरमाइंड लखबीर सिंह लांडा भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
कनाडा में छिपे हुए आतंकी
कनाडा में छिपे हुए कुछ आतंकी व्यक्तियों के नाम:
- गुरविंदर सिंह – पंजाब मूल का रहने वाला, कनाडा में छिपा हुआ है।
- सतवीर सिंह – पंजाब मूल का रहने वाला, कनाडा में छिपा हुआ है।
- सनवर ढिल्लन – कनाडा का गैंगस्टर, पूर्व भारतीय है।
- गुरप्रिंदर सिंह – पंजाब मूल का रहने वाला, कनाडा में छिपा हुआ है।
- गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला – कनाडा में छिपा हुआ है।
- सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम – कनाडा में रह रहा है।
- चरनजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला – कनाडा में छिपा हुआ है।
- रामदीप सिंह उर्फ रमन जज – कनाडा में छिपा हुआ है।
इन व्यक्तियों के द्वारा गुप्त रूप से विदेश में देश के खिलाफ साजिशें रचाई जा रही हैं, और इसका सीधा संबंध खिलासतानी आतंकियों से हो सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------