Commissionerate police arrested 2 robbers in purse theft case
जालंधऱ (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News – पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूटपाट और चोरी की वारदातों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पूजा महंत निवासी गली नंबर 12, राजन नगर बस्ती बावा खेल, जालंधर में 304(2),3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि तीन युवक मोटरसाइकिल पर उसके घर के बाहर आए और उसका पर्स छीन लिया। स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी गुरु अर्जन नगर बस्ती मिट्ठू जालंधर तथा सूरज पुत्र लखवीर सिंह निवासी मोहल्ला नंबर 939 गुरु अर्जन नगर बस्ती मिठू जालंधर के रूप में की गई।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल, एक रेडमी मोबाइल फोन, एक जोड़ी सोने की बालियां, नकली चूड़ियां, चांदी की अंगूठियां और एक बिच्छू बरामद किया है। स्वप्न शर्मा ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है तथा यदि कोई विवरण होगा तो बाद में साझा किया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------