जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jalandhar Breaking News : थाना मकसूदां के पास पड़ती बल्लां से रसूलपुर जाती नहर में से एक महिला की लाश मिली है। लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गांव रायपुर के नजदीक एक पुली पर महिला की लाश मिली है। यह लाश 3-4 दिन पुरानी है जिसकी उम्र लगभग 35-38 साल के करीब होगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और करीब 1 घंटे बाद लाश को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। मृतका के सिर पर चोटों के भी निशान पाए गए हैं।
Jalandhar Breaking News : Police का कहना है कि कल पुली में पानी चढ़ने से हो सकता है कि शायद लाश पीछे से बह कर आ गई हो। पुलिस ने धारा 174 की कार्रवाई करते हुए लाश को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि यहां के लोगों ने बताया कि इस इलाके में पुलिस की नाकेबंदी भी काफी कम है।