नारायणपुर (वीकेंड रिपोर्ट) : IED Blast in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक बार फिर जवानों पर नक्सली अटैक हुआ है। पेट्रोलिंग पर निकले जवानों पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में ITBP का एक जवान शहीद हो गया है जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है। एसपी सदानंद कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को आईटीबीपी की एक टुकड़ी पेट्रोलिंग के लिए निकली थी। सोनापुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने IED प्लांट किया था। इसी दौरान जवान इसकी चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें : Train Viral Video – ट्रेन पर चढ़ते वक्त प्लेटफॉर्म पर गिरा यात्री, RPF जवान ने फरिश्ता बन बचाई जान, देखें वीडियो
इस ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया और दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया। एसपी ने बताया कि हमले में शहीद होने वाले जवान एएसआई राजेंद्र कुमार थे, जबकि कांस्टेबल महेश कुमार घायल हैं। छत्तीसगढ़ में आए दिन नक्सली हमले की घटनाएं होती हैं। इसी तरह का हमला दो मार्च को दंतेवाड़ा में हुई थी। उस दिन जेल के जंगलों में स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों को सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुआ था। इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों ने 3 लाख के इनामी नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया है।
IED Blast in Chhattisgarh : जबकि एक जवान भी घायल हो गया था। पांच मार्च को भी नक्सली मूवमेंट की सूचना मिली थी। तब नक्सलियों ने कांकेर (Kanker) में सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों में आग लगा दिया था। नक्सलियों ने इस काम में लगे एक JCB, 2 हाइवा और 2 मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया था। नक्सलियों ने सभी वाहनों के डीजल टैंक को फोड़कर उसमें आग लगाई। जिस जगह यह वारदात हुई है वह जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर ही दूर था। ऐसा पहली बार हुआ जब इस तरह की वारदात के बाद माओवादियों ने फोटो और वीडियो भी बनाया।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------