कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट): थाना महिलपुर के गांव बघौरा में रविवार को ससुराल जाकर एक पति ने पत्नी की तलवार से वार कर हत्या कर दी। वहीं बेटी को बचाने के लिए दौड़े सास-ससुर को भी आरोपी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतका के गर्दन और पेट समेत शरीर पर छह घाव मिले हैं। किसी तरह लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं मृतका के भाई के बयान पर पुलिस ने हत्या का केस दर्जकर लिया है। परिवार का कहना है कि आरोपी मामूली बातों पर बेटी से झगड़ा करता था। नौ फरवरी को भी हमले के बाद फगवाड़ा पुलिस को शिकायत दी गई थी लेकिन पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की। इसी कारण बेटी को जान गवांनी पड़ी।
माहिलपुर के सिविल अस्पताल में मृतका के भाई विजय कुमार ने बताया कि उसकी बहन आशा रानी (50) की शादी रेलवे में कार्यरत हरदीप कुमार निवासी फगवाड़ा से 35 वर्ष पहले हुई थी। दोनों के तीन बेटे हैं, जो विदेश में रहते हैं। हरदीप कुमार मामूली बातों पर पत्नी आशा रानी से झगड़ा करता रहता था। इसको लेकर कई बार पंचायती राजीनामे भी हुए।
उन्होंने बताया कि नौ फरवरी को हरदीप कुमार ने बहन को बुरी तरह पीटा और फगवाड़ा के एक अस्पताल ले गया। जब वो वहां पहुंचे तो उसने बताया कि आशा रानी अस्पताल से भाग गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला तो तीसरे दिन किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि उनकी बेटी आदमपुर में है। इसके बाद वह बहन को मायके ले आए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------