दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Gangwar In Court : दिल्ली की Rohini Court में उस समय हंगामा मच गया जब वहां अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी होने लगी जिसमें Gangster Jitendra Gogi सहित 4 व्यक्तियों की मौत हो गई, जिसमें दो अपराधी सम्मिलित हैं। हमलावर वकील बनकर आए थे तथा यह मामला Court Room Number 207 में हुआ है। हमला करने वाले 2 अपराधी थे तथा जब उन्होंने गोगी पर हमला किया तो पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की जिसमें दोनों अपराधी ढेर हो गए।
यह भी पढ़ें : Murder Planner of Gangsters : सुख में डिप्टी का कत्ल करवाने वाले अरमानिया में बैठे लक्की पडियाल ने रची थी विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल की साजिश
Court परिसर में भारी सुरक्षा इंतजाम रहती है तथा सबकी Entry Gate पर ही Checking होती है। हमलावरों ने वकील की ड्रेस पहनी हुई थी तो माना जा रहा है कि इस कारण वो लोग सरलता से Security Checking से बच निकले। यहां यह प्रश्न उठता है कि वह दोनों हथियार लेकर चले आए तथा किसी को पता तक नहीं चला।
Gangwar In Court : पुलिस इसे गैंगवार बता रही है तथा हमलावर टिल्लू गैंग के थे। नामी Gangster Jitendra Gogi को हमले में कई गोलियां लगी हैं। एक अधिवक्ता ने बताया कि जब हमला हुआ तो जज तथा जीतेंद्र के बीच में मात्र 1 मीटर का फासला था। यहीं पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की तथा ये भी बोला जा रहा है कि 1 महिला अधिवक्ता भी घायल हुई है। Gangster Jitendra Gogi पर हत्या, फिरौती, पुलिस पर हमला करने के मामले चल रहे थे। जीतेंद्र को पुलिस ने बीते वर्ष गुरुग्राम से हिरासत में लिया गया था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------