जालंधर (प्रदीप वर्मा) : Firing in Jalandhar MLA Office शहर में गोलियां चलना अब आम बात हो गया है। आए दिन कहीं ना कहीं गोली, लूटपाट या छीना-झपटी की घटनाएं सामने आती ही रहती हैं। ताजा मामला पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व उनके बेटे मौजूदा विधायक बावा हेनरी के कार्यालय से सामने आया है। जहां शनिवार शाम 2 पक्ष गत दिवस हुए झगड़े के बाद राजीनामा करने पहुंचे आपस में भिड़ गए इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। जिसमें दूसरे पक्ष का मनप्रीत उर्फ मौंटू नामक युवक घायल हो गया। जिसे बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस मौके पर पहुंची है और गोली चलाने वाले आरोपी पुनीत उर्फ़ शहजादा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला (Firing in Jalandhar MLA Office)
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस मोहल्ला कोट किशन चंद में दो कारों की टक्कर के बाद एक कार का शीशा टूट गया था जिसमें मामला गाली-गलौच से शुरू हुआ तो हाथापाई तक पहुंच गया। बीच बचाव करते हुए मोहल्ला निवासियों द्वारा रात को इस मामले किसी तरह टाला गया। पर सुबह होते ही दोनों पक्षों में सबसे टकराव हो गया। इसके बाद शनिवार को दोनों पक्ष इलाका पार्षद कुलदीप भुल्लर के संपर्क में होने के कारण मामले का निपटारा बैठकर करने के लिए विधायक बावा हेनरी के कार्यालय में पहुंचे थे। जहां दोनों पक्षों का फिर से सामना हो गया जिसके बाद मामला गाली-गलौच से शुरू होकर हत्या के प्रयास तक पहुंच गया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी।
क्या कहती है पुलिस
देर शाम इस संबंधी थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रैस नोट में कहा गया है कि उक्त गोली विधायक के कार्यालय के पास चली है जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी का आर्म लाइसेंस रद्द करने की भी सिफारिश की गई है।