लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Fire in Factory at Ludhiana : Focal Point Phase 8 स्थित Kos Heat Treat Factory में सुबह आठ बजे के करीब LPG Cylinder की लीकेज की वजह से आग लग गई। आग लगने से घटनास्थल पर अफरातफरी का माहाैल बन हाे गया। Fire Brigade ने दो घंटे में आग पर काबू पाया और घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : Jalandhar – Acid Attack – जालंधर में महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार
Fire in Factory at Ludhiana : Factory मालिक Phase 8 Industrial Association के President OP Bassi ने बताया कि वर्धमान से भी Fire Brigade की गाड़ियां मंगवानी पड़ी। माैके पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी। पुलिस लीकेज के अलावा दूसरे पहलू पर जांच कर रही है। गाैरतलब है कि कुछ दिन पहले फील्डगंज के प्रिंस लिफाफा स्टोर में लग गई थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था। करीब 40 से 50 Fire Brigade की गाड़ियाें काे आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा था। आग लगने के बाद कई दुकानदाराें ने पुलिस से घटना के कारणाें की जांच की मांग की थी।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------