नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Female Model Arrested : झारखंड में एक ड्रग्स के रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला मॉडल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मॉडल ड्रग्स के कारोबार में लिप्त है और वह कई लोगों को इसमें शामिल कर चुकी है। झारखंड पुलिस ने मॉडल के साथ एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : BJP Leader Building Sealed – नगर निगम ने लिया बड़ा एक्शन, वरिष्ठ भाजपा नेता की ईमारत की सील
पुलिस ने बताया कि ज्योति नाम की मॉडल रांची में ड्रग्स का कारोबार करती थी। वह युवाओं को निशाना बनाती थी। पहले यह ड्रग्स लेने वाले युवाओं को प्यार के जाल में फंसाती थी, फिर उन्हीं से ड्रग्स का धंधा भी कराती थी। पुलिस ने बताया कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में ड्रग्स का कारोबार होने की सूचना थी। इसके चलते पुलिस ने कार्रवाई की थी, जिसमें मॉडल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं गिरोह का सरगना मौके पर फरार हो गया।
Female Model Arrested : पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार की गई मॉडल का नाम ज्योति भारद्वाज बताया जा रहा है। वह पिछले ढाई वर्ष से दिल्ली में रह रही थी, लेकिन फिलहाल रांची आई हुई थी। पुलिस ने मॉडल को विद्यानगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 28 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद की है।