चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Constable Suspended : चंडीगढ़ पुलिस के जवानों ने हेलमेट न पहनने पर बुलेट सवार युवक की डंडे से पिटाई कर दी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पूरे विभाग की किरकिरी हो रही है। विभागीय अधिकारियों ने उस कांस्टेबल को ही निलंबित कर दिया है, जिसने युवक की डंडे से पिटाई की थी। कांस्टेबल सतीश को सस्पेंड कर पुलिस लाइन में भेज दिया है। जबकि उसके साथ मौके पर तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र की भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : Deputy Mayor Resigns : डिप्टी मेयर हरसिमनरजीत सिंह बंटी ने दिया इस्तीफा, जाने कारण
दोनों मुलाजिम आइटी पार्क थाने में तैनात थे। पीड़ित युवक बिट्टू ने बताया कि वह घर से अपनी बुलेट पर सब्जी लेने गया था। उसने हेलमेट नहीं पहना था। घर लौटते समय रास्ते में ड्यूटी पर तैनात एसआइ महेंद्र और कांस्टेबल सतीश ने उसे रोक लिया। चालान काटने के बजाय कांस्टेबल सतीश ने उसकी डंडे से पिटाई शुरू की दी। वह सड़क पर गिर गया। इसके बाद भी कांस्टेबल पिटाई करता रहा।
Constable Suspended : बावजूद उससे जबरन लिखवाया कि उसे चोट हादसे के कारण लगी है। घटना का किसी ने वीडियो बना दिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद कांस्टेबल सतीश के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। एएसाई महेंद्र को लेकर जांच चल रही है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------