अबोहर (वीकैंड रिपोर्ट): दुनिया भर में भारी तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न प्रकार की अफवाहों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसी के चलते फेसबुक के माध्यम से कोरोना की दवा बनाने का दावा करने वाले अबोहर के एक ज्योतिष दंपती पर थाना नंबर- 2 की पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया कि स्थानीय नई आबादी गली नंबर-11 निवासी एवं लुधियाना सहित विभिन्न शहरों में दिव्य ज्योति एस्ट्रो एंड वास्तु के नाम से ज्योतिष परामर्श कार्यालय चलाने वाले प्रदीप कुकरेजा व उनकी पत्नी कंचन कुकरेजा ने फेसबुज के माध्यम से कोरोना वायरस की दवाई तैयार कर लेने के बारे में अफवाह फैलाए जाने की सूचना मिली।
जांच में पाया गया कि उक्त अफवाह प्रशासनिक आदेश के खिलाफ लोगों को गुमराह करने वाली है। इसके बाद पुलिस ने प्रदीप कुकरेजा व कंचन कुकरेजा के खिलाफ भादंस की धारा 201 तथा डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट-2005 की धारा 51-बी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर रही महिला सब इंस्पेक्टर गरीना रानी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया शीघ्र ही आरोपी दंपती को काबू कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा इस संकट की घड़ी में किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अपने-अपने घरों में ही रहकर सरकार की मदद करें, ताकि इस बीमारी को शीघ्र ही खत्म किया जा सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------