लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Child Porn Racket in Punjab : चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में देश भर में आज सीबीआई (CBI Raid) का छापा पड़ा है। छापे की जद में ग्वालियर भी आया है। यहां अकवई गांव में एक घर पर टीम ने छापा मारकर कुछ कागज़ात जब्त किये हैं। कार्रवाई अभी जारी है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट पूरे देश में फैला है। CBI ने पूरे देश भर में आज जगह जगह दबिश दी। टीम ने 14 राज्यों में 76 जगहों पर एक साथ छापा मारा। इसके तार ग्वालियर से भी जुड़े होने की आशंका है। टीम ने यहां भी पिछोर इलाके में छापा मारा।
देशभर के कई इलाकों में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चाइल्ड पोनोग्राफी का रैकेट चलाने वालों के बारे में CBI को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की जांच के बाद CBI ने कुल 23 मामले दर्ज किए हैं, जिनमे प्रारंभिक तौर पर 83 लोगों को आरोपी बनाया गया। इन आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने और उनकी गिरफ्तारी के लिए सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन CBI ने मंगलवार को पूरे देश में एक साथ छापामारी की।
यह भी पढ़ें : Firing in Amritsar – एडवोकेट पर जानलेवा हमला, पहले सनसिटी के पास रोका फिर घर के बाहर की फायरिंग
चाइल्ड पोनोग्राफी के केस में ग्वालियर जिले के डबरा ब्लॉक के बड़ी अकबई गांव के राहुल राणा का नाम भी शामिल है। राहुल पोर्नोग्राफी केस में सबसे बड़ा संदेही है। प्लानिंग के तहत मंगलवार को देश भर में छापामारी की कड़ी में CBI की एक टीम मंगलवार दोपहर बड़ी अकबई गांव पहुंची। CBI ने अमर सिंह के घर पहुंचकर उनके बेटे राहुल के बारे गहन पूछताछ की। छापामारी टीम के प्रभारी CBI अधिकारी नाजिम खां ने छापे के सिलसिले में जानकारी देने से इंकार कर दिया।
Child Porn Racket in Punjab : CBI के सूत्रों ने बताया चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा शिकायतें हैं। MP के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर से बड़ी तादाद में शिकयतें मिली हैं। इन शहरों में लोग मोबाइल, लैपटॉप, डेस्कटॉप के जरिए बच्चों की पोर्नोग्राफी से जुड़े पोर्न वीडियो शेयर कर रहे हैं। CBI इसके बड़े मास्टर माइंड पर शिकंजा कस रही है. मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, डेस्कटॉप में बच्चों से जुड़े पोर्न वीडियो मिलने पर IT एक्ट 2000 की धारा 67-B के तहत केस दर्ज़ होता है, दोषी पाए जाने पर 5 साल की सजा हो सकती है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------