जम्मू (वीकैंड रिपोर्ट)– Bullets Fired After Clash : जम्मू संभाग के जिला पुंछ के सुरनकोट में एक बड़ी घटना की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां आपसी झड़प में चलीं गोलियों में सेना के दो जवान की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं। घायलों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के मिलिट्री अस्पताल में ले जाया गया है। फिलहाल झड़प के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जवान टेरिटोरियल बटालियन के बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Child Murdered In Mullanpur : एक मासूम पर मां का जुल्म, चार साल के बच्चे को चाकुओं से गोदा
Bullets Fired After Clash : जानकारी के अनुसार, सुरनकोट में टेरिटोरियल बटालियन में दो जवानों में किसी बात को लेकर सुबह आपसी झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि कालाकोट निवासी इबरार अहमद और मेंढर निवासी इम्तियाज अहमद के बीच विवाद हुआ। इसके बाद हुई फायरिंग में दोनों की मौत हो गई है। इसमें दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर उधमपुर के मिलिट्री अस्पताल भेजा गया है। मामले में पुलिस को सुचित कर दिया गया है।