फरीदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक युवक को दिनदहाड़े तलवार से काटने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना फरीदाबाद के सेक्टर-22 स्थित सरकारी स्कूल के पास की है। हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके सिविल अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना करीब 12.45 बजे की है। स्कूल के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की कार सवार युवक से कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद बाइक सवार एक युवक ने अपने साथ लाई गई तलवार से कार सवार युवक पर हमला कर दिया। कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद एक आरोपी मोटरसाइकिल से और दूसरा पैदल ही फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-22 स्थित स्कूल के पास एक लड़के पर तलवार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है और क्यों हत्या की गई और इसमें कौन-कौन आरोपी हैं। फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------