थाईलैंड (वीकैंड रिपोर्ट) : Boss and Employee Dispute : थाईलैंड में अपने बॉस से नाराज महिला कर्मचारी ने उस तेल गोदाम को ही उड़ा दिया, जिसमें वो काम करती थी. उसने कथित तौर पर लाइटर से एक कागज के टुकड़े में आग लगाई और उसे फ्यूल कंटेनर पर फेंक दिया, जिससे प्रपाकोर्न ऑयल गोदाम में आग लग गई. इस घटना से कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ. 38 वर्षीय आरोपी महिला कर्मचारी का नाम एन श्रिया है. उसने एक तेल गोदाम को इसलिए आग के हवाले कर दिया, क्योंकि वह अपने बॉस की ‘शिकायत’ और ‘तनाव पैदा करने’ से तंग आ चुकी थी.
यह भी पढ़ें : Aap Candidate List – पंजाब चुनाव के लिए AAP ने किया 30 उम्मीदवारों के नाम किये जारी, देखें लिस्ट
महिला कर्मचारी ने कागज के एक टुकड़े में आग लगाई और उसे एक ईंधन कंटेनर पर फेंक दिया, जिससे नाखोन पाथोम प्रांत में स्थित प्रपाकोर्न ऑयल गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की लपटों को देखकर इलाके में भगदड़ मच गई. पूरा गोदाम धू-धू कर जलने लगा. 40 से अधिक दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने में मशक्कत की. आग पर काबू पाने में आपातकालीन सेवाओं को करीब चार घंटे लग गए. बताया गया कि कंटेनर में हजारों गैलन तेल था.
Boss and Employee Dispute : इस घटना से कंपनी को करीब 9 करोड़ का नुकसान हुआ. 29 नवंबर को हुई इस घटना के बाद महिला कर्मचारी पर एक्शन लिया गया. पुलिस के अनुसार, एन श्रिया को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने आगजनी करना कबूल कर लिया है. आरोपी महिला ने दावा किया कि उसका बॉस उसे काम को लेकर तंग करता था. इससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया. भीषण आग में दस से अधिक घरों के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. हालांकि, जनहानि की खबर नहीं है. पुलिस कंपनी के मालिक से भी पूछताछ कर रही है, जिसने बताया कि महिला पिछले 9 साल से यहां काम रही है. लेकिन वो ऐसा कदम उठाएगी अंदाजा नहीं था.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------