जबलपुर (वीकैंड रिपोर्ट): पुलिस ने एक शख्स की लाश रेत में डेढ़ फीट नीचे बरामद की। पता चला कि यह जबलपुर के बीजेपी पदाधिकारी का शव है जो गुरुवार रात से गायब था। कातिलों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि कत्ल करने के बाद जिस जगह लाश दबाई, उसी जगह रेत पर लिखा हुआ था THE END। यह चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पर्यटक नगरी भेड़ाघाट का है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, भेड़ाघाट के पंचवटी में रहने वाले 25 साल के ऋषभ जैन उर्फ शोलू के माथे, सिर पर चोट के निशान मिले और उसकी नाक से खून बहता हुआ मिला। ऋषभ गुरुवार रात से गायब था। वह शाम को एक सगाई समारोह में जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह करीब रात 8 बजे घर से निकला था। उसे रात 10 बजे भेड़ाघाट के आसपास देखने की बात भी सामने आई। उसके बाद से ही न तो उसका मोबाइल लगा और उसने परिजनों को कोई सूचना दी। शुक्रवार सुबह ऋषभ जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने भेड़ाघाट में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सुबह उसकी मोटरसाइकिल स्वर्गद्वारी के कच्चे मार्ग पर मिली तो पुलिस ने आसपास के इलाके में खोजबीन शुरू की। थोड़ी दूरी पर पुलिस को खून के निशान मिले जो आगे जाकर रेत में समाप्त हो गए थे। वहां रेत में गड्ढा दिखाई दिया। पुलिस ने जब खुदाई की तो डेढ़ फीट नीचे ऋषभ की लाश मिली। ऋषभ की हत्या के मामले में संभावना व्यक्त की जा रही है कि हत्या में किसी स्थानीय व्यक्ति का हाथ हो सकता है, क्योंकि जहां ऋषभ की लाश को दफनाया गया, उस जगह पर बाहरी व्यक्ति की पहुंचने की संभावना नहीं है। ऋषभ जैन उर्फ सुलभ के पास भेड़ाघाट में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर महामंत्री की जिम्मेदारी थी। इसके साथ ही वह मूर्ति का कारोबार भी करते थे। ऋषभ जैन लगातार समाजिक कार्यक्रमों में भी शामिल होते रहते थे। घटना की सूचना मिलने के बाद से बीजेपी कार्यकतार्ओं में रोष है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------