अलवर (वीकैंड रिपोर्ट): राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में महज 36 घंटे के भीतर एक और नाबालिग लड़की से रेप के प्रयास करने का प्रयास का मामला सामने आया है। पीडि़ता 12 साल की दिव्यांग लड़की है। गनीमत रही कि पड़ोसी के मौके पर पहुंच जाने से आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया, लेकिन वो पीडि़ता के साथ अश्लीलता की हदें पार चुका था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त लड़की का मेडिकल करवाया जा रहा है।
यह घटना भिवाड़ी औद्योगिक थाना क्षेत्र की है। 12 वर्षीय दिव्यांग पीडि़ता सवाई माधोपुर जिले की रहने वाली है। घटना के समय उसके माता-पिता मजदूरी करने गए थे, वो घर पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी युवक घर में घुस गया और लड़की से रेप का प्रयास करने लगा। पीडि़ता की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों को शक हुआ तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को दबोच लिया और अन्य लोगों को बुला लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक यूपी का रहने वाला है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------