जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- ASI Assaulted in Hospital : जालंधर के रामामंडी स्थित एक निजी अस्पताल में एक ASI से मारपीट हुई है। पूर्व सैनिक एसोसिएशन के प्रधान से भी वहां के स्टाफ ने मारपीट की थी, लेकिन इस बार ASI ने अस्पताल के मालिक पर ही उसे चांटे रसीद करने की शिकायत थाना रामामंडी में दी है। थाना रामामंडी में शिकायत देने पहुंचे ASI जसपाल सिंह ने आरोप लगाए हैं कि उसकी सेहत ठीक नहीं थी। बीपी बहुत लो था, उसे चक्कर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें : Rasik Dave Death : महाभारत में अदाकारी कर चुके इस अभिनेता का निधन
वह निजी अस्पताल में दवाई लेने के लिए गया तो उससे अस्पताल के मालिक ने मारपीट करके उसे अस्पताल से भगा दिया। स्टाफ ने भी उससे धक्का मुक्की की। वहां पर कोई एक्सीडेंट केस आया हुआ था। उसने एक्सीडेंट में घायल लोगों का उपचार होने तक इंतजार किया। उसके बाद अस्पताल में उसका बीपी चैक किया गया तो वह लो निकला। उसे सलाह दी गई कि लिमका में नमक डालकर पी ले। दो-तीन गोलियां भी उसे खाने के लिए दी गईं।
ASI Assaulted in Hospital : ASI ने आरोप लगाए कि अस्पताल के मालिक के पुलिस विभाग में कुछ रिश्तेदार हैं, जिनकी छत्रछाया में वह गुंडागर्दी करता है और पुलिस भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाती। उसने हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस अस्पताल मालिक के रिश्तेदार अफसरों की वजह से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------