सूरत (वीकैंड रिपोर्ट): आसाराम बापू और उनके बेटे नारायण साईं पर दो बहनों द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों को सूरत की सेशन कोर्ट ने सही मानते हुए दुष्कर्म के इस मामले में नारायण साईं को दोषी करार दिया है। मामले में सजा का ऐलान 30 अप्रैल को किया जाएगा। नारायण साईं पर आरोप लगाने वाली दोनों बहनें सूरत की रहने वाली थीं। पुलिस ने इन बहनों के आरोपों और उनके द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर केस दर्ज किया था जिस पर सूरत की सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुना दिया है। बता दें कि नारायण साईं और आसाराम के खिलाफ रेप का केस करीब 11 साल पुराना है। पीडि़ता छोटी बहन ने अपने बयान में नारायण साईं के खिलाफ ठोस सबूत देते हुए हर लोकेशन की पहचान की है। जबकि बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। मामले की सुनवाई के दौरान 53 गवाहों ने कोर्ट में बयान दर्ज करवाए थे जिनमें कईं ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि उन्होंने नारायण साईं को युवतियों के साथ संबंध बनाते देखा। केस दर्ज होने के बाद नारायण साईं लापता हो गया था और आखिरकार 2013 में उसे नारायण साईं हरियाणा-दिल्ली सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------