चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में उमस और गर्मी ने फिर से कहर बरसाना शुरू कर दिया था। लेकिन बीते दिन से हो रही बारिश ने लोगों को इससे निजात दिलाई है। हालांकि बीते दिन हल्की बूंदाबांदी मौसम फिर करवट बदलता दिखाई दिया। परन्तु अब फिर चिलचिलाती धूप लोगों को सताएगी।
मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन बादल छाएंगे और इसके बाद 4 दिन मौसम ड्राई रहेगा। विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे बादल कमजोर पड़ रहे हैं। मौसम विभाग मुताबिक मौसम में तबदीली कारण आने वाले पाँच दिनों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग अनुसार 15 सितंबर तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।अगले 2-4 दिनों में देश में पंजाब के उत्तरी हिस्सों, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कर्नाटक और पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है। हालांकि अब बारिश की सक्रियता धीरे-धीरे कम होती रहेगी।
Please like our page