चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आई.एम. डी.) ने सोमवार को उत्तर और दक्षिणी भारत के साथ ही पूर्व -उत्तर के कई हिस्सों में अगले 3दिनों के लिए भारी बारिश का अंदाज़ा लगाया है।
विभाग मुताबिक पंजाब, पूर्वी राजस्थान, बिहार, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के दूर -दरगामे वाले इलाकों में इस दौरान भारी बारिश पड़ सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि देश में अगस्त के महीने पिछले 44 साल में सबसे और ज्यादा बारिश दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में अगस्त महीने में 27 प्रतिशत और ज्यादा बारिश दर्ज की गई जबकि 1 जून से 31 अगस्त तक देश में सामान्य से 10 फीसदी अधिका बारिश हुई3।
Please like our page