चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Strike by NHM Workers : समान काम समान वेतन की मांग पूरी न होने पर (National Health Mission) एनएचएम कर्मचारी वीरवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। हड़ताल पर जाने के कारण Hospital में Vaccination Center से लेकर OPD सेवाएं ठप रहीं। Center ठप होने और OPD सेवाएं न शुरू होने की वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अपनी मांगों को लेकर NHM कर्मचारियों बीते तीन दिन से रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों ने उनकी मांगे पूरी न होने पर Government Multi Specialty Hospital (GMSH -16) से मटका चौंक तक रोष मार्च निकाला।
चंडीगढ़ प्रशासन के विरुद्ध लगाए नारे
NHM कर्मचारियों के रोष मार्च में शामिल होने की वजह से Hospital में बनाए गए Vaccination Center और OPD सेवाएं ठप पड़ी रही। Vaccination Center से कई लोगों को बिना Vaccination कराए वापस लौटना पड़ा जो मरीज सुबह OPD में अपने इलाज के लिए आए थे। उन मरीजों को भी कर्मचारियों के प्रदर्शन के लिए चलते बिना इलाज के वापस लौटना पड़ा। रोष मार्च का नेतृत्व CNEU की अध्यक्ष बबीता रावत ने की।
Strike by NHM Workers : विरोध प्रदर्शन में संयोजक भूपिंदर सिंह गिल भी शामिल हुए। All Contractual Employees संघ से बिपिन शेर सिंह और चंडीगढ़ Subordinate Service Federation से बलविंदर सिंह भी संघ के विरोध में भाग लेने और समर्थन करने के लिए आए थे। रैली मार्च आम जनता को परेशान किए बिना किया गया और किसी भी आपातकालीन वाहन को न रोकने के लिए विशेष ध्यान रखा गया था। सभी कर्मचारियों ने NHM कर्मचारियों की जायज मांगों की अनदेखी के लिए Ministry of Health और चंडीगढ़ प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाए।
कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने डायरेक्टर से की मुलाकात
राेष मार्च के बाद NHM कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमनदीप कौर कंग से मुलाकात की। इस बैठक में नोडल अधिकारी डॉ. चारू गुप्ता मौजूद थीं। NHM कर्मचारियों की मांगों को लेकर जब ज्ञापन देकर चर्चा की गई, उस पर स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि उनकी मांगे प्रशासन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पूरा करने के लिए भेजी गई हैं। इस दौरान बैठक में NHM कर्मचारियों की ओर से बबीता रावत, परमजीत कौर, संगीता देवी, अमित कुमार व महावीर सिंह आदि मौजूद थे।