
Stray dogs (वीकैंड रिपोर्ट): कुत्तों के काटने की खबरें फिर से सामने आने लगी है। ऐसे में इस मामले को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने अब सख्ती दिखानी शुरू की है। हरियाणा और पंजाब के राज्यों के नगर निगम और प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है कि अब तक क्या काम किया गया है कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के लिए।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में जो कुत्तों की नसबंदी का प्रोग्राम चल रहा है। ऐसे में कोर्ट ने सवाल उठाया है कि 2015 में जो आदेश दिए गए थे, उनका पालन नहीं हुआ, क्योंकि कुत्तों की संख्या कम होने की बजाय और ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए अब हाईकोर्ट द्वारा फैसला लिया गया है कि इस मामले से जुड़ी सभी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में भेजी जाएंगी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सभी राज्यों और नगर निगमों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण सही तरीके से किए गए या नहीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











