चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 2984 पदों के लिए 31 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बड़े स्तर पर भर्ती के तहत मैडीकल अफसर जनरल के 500, मैडीकल अफसर डैंटल 35, रेडियोग्राफर 139, मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर पुरुष के 200 व महिला के 600, ई.सी.जी. टैक्नीशियन 14, मैडीकल लैबोरेटरी टैक्नीशियन ग्रेड-298, फार्मासिस्ट (फार्मेसी अफसर) 482, ऑप्रेशन थिएटर सहायक 116 और वार्ड अटैंडैंट के 800 पद शामिल हैं।
इस संबंधी और जानकारी www.bfuhs.ac.in वैबसाइट से ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि विभाग में ठेके व आऊटसोॄसग आधार पर काम कर रहे मुलाजिमों की भर्ती के समय ऊपरी उम्र सीमा 45 साल तक करने में छूट दी है। भर्ती प्रक्रिया तेज करने के लिए डाक्टरों, पैरामैडीकल और अन्य स्टाफ की भर्ती पंजाब लोक सेवा आयोग और पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के घेरे से निकाल कर बाबा फरीद यूनिवॢसटी ऑफ हैल्थ साइंसेज फरीदकोट द्वारा करने का फैसला किया है।