सुखना लेक पर लोग कोविड नियमों की पालना नहीं करते। फोटो लखवंत सिंह
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Corona Third Wave चंडीगढ़ और आसपास के इलाके में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद प्रशासन की ओर से कई तरह की छूट देने के बाद लोग अपनी मनमर्जी पर उतर आए है। लोग कोविड नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन कर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर लाने में सहायक बनते जा रहे है। प्रशासन की ओर से इन्हें रोकने के लिए चालान काटे जा रहे है लेकिन लोग है कि मानते नहीं।
अकाली दल की ओर से सीएम पंजाब की कोठी पर रोष प्रदर्शन किया गया जिसमें कई लोग शामिल हुए थे
शहर और आसपास के इलाके में पिछले कई दिनों से जिस तरह से लोग दूर दराज के इलाकों से आकर एक स्थान पर जमा होकर नारेबाजी कर रहे है उससे ऐसा लगता है कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने में देरी नहीं होगी।
मोहाली में अस्थायी टीचरों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया था
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार कहा जा रहा है कि अभी कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है और बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना जरूरी है लेकिन लोग मान नहीं रहे है।
सुखना लेक पर बिना मास्क वालों का रोज चालान किया जा रहा लेकिन लोग मानते नहीं
Corona Third Wave ट्राईसिटी में रोजाना कोई न कोई संगठन अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन कर रहे है जिसमें काफी संख्या में लोग जमा हो रहे है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं रह पा रही है।
विभिन्न संगठनों के लोगों को रोकने के लिए पुलिस तैनात करना पड़ रही है।
बीजेपी एससी मोर्चा की ओर से चंडीगढ़ में रोष प्रदर्शन किया गया जिसमें कई लोग शामिल हुए।
शहर के टूरिस्ट स्थानों को प्रशासन ने एक बार फिर से खाेल दिया है जिससे काफी संख्या में लोग यहां आने लगे है। सबसे बड़ी बात तो यह कि यहां आने वाले कई लोग मास्क भी नहीं लगा रहे।
शहर में किसानों ने बीजेपी नेताओं का विरोध किया जिसमें कई लोग शामिल हुए
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कोई भी युवा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है।
सुखना लेक पर नो सोशल डिस्टेंसिंग
शहर की सुखना लेक और रॉक गार्डेन में आने वाले लोग पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे है। यहां वीकएंड पर आने वाले लोग सैकड़ों की संख्या में आ रहे है।
शहर में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में कई लोग शामिल हुए।
प्रशासन की ओर से इन स्थानों पर बिना मास्क वालों के लिए चालान काटने की व्यवस्था की गई है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस कुछ नहीं कर पाती है।
पिछले दिनों पीयू में यूथ अकाली दल ने रोष प्रदर्शन किया तो कई लोग जमा थे
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि अभी संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। इससे बचने के लिए लोगों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस रखना अति जरूरी है।
शहर के रॉक गार्डेन में लोग बिना मास्क सेल्फी लेते दिख जाते है।