अमेरिका (वीकेंड रिपोर्ट) : अमेरिका की कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) निर्माता कंपनी मॉडर्ना (Company Moderna) ने पंजाब को वैक्सीन (Vaccine) देने से मना कर दिया है. कंपनी ने सीधे पंजाब सरकार (Government of Punjab) को वैक्सीन (Vaccine) भेजने से इंकार करते हुए कहा है कि उसका केवल केंद्र सरकार (central government) के साथ व्यवहार है. यह जानकारी रविवार को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. वैक्सीन (Vaccine) के लिए पंजाब के नोडल अधिकारी (nodal officer) विकास गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) के निर्देश के मुताबिक सभी वैक्सीन (Vaccine) निर्माताओं से सीधे तौर पर वैक्सीन (Vaccine) खरीदने के लिए संपर्क किया गया जिनमें स्पूतनिक V (Sputnik V), फाइजर (Pfizer), मॉडर्ना (Moderna) और जॉनसन (Johnson) शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि मॉडर्ना (Moderna) की तरफ से जवाब आया है जिसमें कंपनी ने राज्य सरकार (state government) के साथ समझौता करने से इंकार कर दिया है. पंजाब सरकार (Government of Punjab) ने बयान जारी कर कहा कि मॉडर्ना (Moderna) की नीति के मुताबिक, वह भारत सरकार (Indian government) के साथ व्यवहार रखती है न कि राज्य सरकार (state government) या किसी निजी पक्ष के साथ.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी संभावित स्रोतों से वैक्सीन (Vaccine) खरीदने के लिए वैश्विक स्तर पर निविदा जारी करने की संभावना तलाशें ताकि राज्य के लोगों का जल्द से जल्द कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ वैक्सीनकरण (Vaccination) किया जा सके. टीके की खुराकें उपलब्ध नहीं होने के कारण पंजाब को पहले और दूसरे चरण में वैक्सीनकरण (Vaccination) रोकना पड़ा था.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------