पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब के बिजली (Electricity) उपभोक्ताओं (Consumers) को बड़ी राहत दी गई है। पंजाब राज बिजली रेगुलेटरी कमिशन (Raj Electricity Regulatory Commission) ने घरेलू उपभोक्ताओं (Consumers) के लिए बिजली (Electricity) दरों में 50 पैसे से लेकर 1 रुपए प्रति यूनिट तक की कटौती की और उपभोक्ताओं (Consumers) को 682 करोड़ रुपए की राहत दी है।
2 किलो वॉट तक लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं (Consumers) के लिए पहले 100 यूनिट के लिए बिजली दरे एक रुपए और 101 से लेकर 300 यूनिट तक 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई है। इसी तरीके 2 किलो से लेकर 7 किलो वाट उपभोक्ताओं (Consumers) के लिए पहले 100 यूनिट के लिए 75 पैसे और फिर 101 से 300 यूनिट तक 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली (Electricity) सस्ती की गई है। इस तरीके से उपभोक्ताओं (Consumers) को 682 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा।
इस कटौती के बाद उपभोक्ताओं (Consumers) को काफी लाभ होगा। आने वाले समय में होने जा रहे चुनावों को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि यह बदलाव 1 जून 2021 से लागू किए जाने की योजना है। इसका सीधा मतलब है कि आने वाले बिल भी कटौती के साथ ही आएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------