चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): DSP’s House Stolen : चंडीगढ़ के डीएसपी जेल मुकेश गोयल के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोर 2 लाख रुपए नकद एवं 8 लाख रुपए के गहने चोरी करके ले गए। मुकेश गोयल ने बताया कि वह अपने एक जानकार के घर शादी पर अंबाला गए थे। चोरी हुई वारदात सेक्टर 46 में घटित हुई है
DSP’s House Stolen : उन्होंने बताया कि जब रात 1 बजे वह घर आए थे तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था, जब उन्होंने जांच की तो पता चला तो चोर 1.95 लाख रुपए और 121 ग्राम सोने के गहने ले गए। अज्ञात चोर जो गहने ले गए वे मुकेश गोयल की मां, बहन एवं पत्नी के थे।