जालंधर (प्रदीप वर्मा) : DGP and AG Going to change पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।
DGP and AG Going to change सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा नवजोत सिंह सिद्धू के पटियाला गृह निवास पर जा रहे हैं। उनके साथ कैबिनेट मंत्री परगट सिंह भी शामिल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा देने का मुख्य कारण बताया है जिन्होंने वह बहिबल कलां गोलीकांड के दोषियों को क्लीन चिट दी है। उनका कहना है कि बादलों को क्लीन चिट देने वाले अफसरों को उच्च पदों पर तैनात किए जाना शर्म की बात है। इसी वजह से नाराज होकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा व कैबिनेट मंत्री परगट सिंह नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने अथवा कांग्रेस का प्रधान बने रहने के लिए उनसे मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------