चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में लगभग 27 दिनों के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या में फिर से तेजी आई है, यही नहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी एकाएक बढ़ौतरी दर्ज की गई है। आज राज्य में कोरोना वायरस से 31 मरीजों की मौत हो गई जबकि 702 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
पटियाला व एस.ए.एस. नगर में 4-4, मोगा, कपूरथला व लुधियाना में 3-3, बठिंडा, होशियारपुर, जालंधर व संगरूर में 2-2 के अलावा अमृतसर, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, रोपड़ तथा तरनतारन में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इससे पहले 14 अक्तूबर को राज्य में 31 मरीजों की मौत हुई थी। राज्य के नोडल अफसर के अनुसार अब तक राज्य में 1,39,184 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 4389 की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों में 156 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि 21 को हालत गंभीर होने पर वैंटीलेटर पर रखा गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 21,333 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।