चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : बड़ी खबर CBSC स्कूल में पड़ने वाले विद्यार्थियों को लेकर कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम घोषणा के बाद विद्यार्थी डिजिटल मार्क शीट भी प्राप्त कर सकेंगे। सी.बी.एस.ई. ने विद्यार्थियों को डिजी लॉकर से परिणाम चेक करने के साथ डिजिटल अंक तालिका हासिल करने का भी ऑप्शन दिया है।
डिजिटल अंक तालिका पाने के लिए विद्यार्थी को परीक्षा परिणाम के बाद स्कूल से विशेष छह अंकों वाला कोड लेना होगा। जैसे ही विद्यार्थी डिजी लॉकर में छह अंकों वाले कोड दाखिल करेगा उसे डिजिटल मार्क शीट मिल जाएगी जिसका इस्तेमाल विद्यार्थी के 11वीं और ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष प्रवेश के दौरान किया जा सकता है। जानकारी मिली है कि सीआईएससीई द्वारा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 6 मई 2024 को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा।
डिजिटल मार्क शीट का फॉर्मेट सत्यापित प्रमाण पत्र की तरह होगा। डिजिटल मार्क शीट संबंधी अपडेट CBSC अधिकारिक वैबसाइट पर अपलोड कर चुका है। शहर के अलावा ट्राईसिटी के 60 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने CBSC 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा दी है। CBSC इस महीने 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला है।
र्ड क्लास परीक्षा परिणाम पाने के लिए विद्यार्थी को आधार कार्ड नंबर के साथ अपने स्मार्ट फोन पर डिजी लॉकर अपलोड करना होगा।डिजी लॉकर अपलोड होने के बाद वह रजिस्ट्रर मोबाइल नंबर पर मिलने वाले पिन से खुलेगा। पिन नंबर से विद्यार्थी सिर्फ परीक्षा परिणाम देख सकेगा। परीक्षा परिणाम देखने के बाद उसे डिजिटल अंक तालिका पाने का ऑप्शन दिया जाएगा। यह ऑप्शन स्कूल की तरफ से दिए गए छह अंकों वाले विशेष कोड से खुलेगा। विद्यार्थी अंक तालिका को डाऊनलोड कर उसका प्रिंट ले सकेगा।