चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): लोकसभा चुनाव 2019 में गुरदासपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने भाजपा प्रत्याशी सनी देयोल से चुनाव हारने के बाद, नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए। अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया था। हालांकि हाईकमान ने उनका इस्तीफा नामांजूर कर दिया था। दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सुनील जाखड़ को पूरी सपोर्ट कर रहे हैं। कैप्टन ने उनके इस्तीफे को फजूल की बात कहते हुए कहा कि इस्तीफे की जरूरत नहीं है। कैप्टन ने कहा यदि जाखड़ ने इस्तीफा देने से पहले उनसे बात की होती तो वे उन्हें इस्तीफा देने ही ना देते। अन्य राज्यों में तो खराब प्रदर्शन पर पार्टी अध्यक्षों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं ली। उन्होंने कहा कि मोदी लहर के बावजूद जाखड़ ने कांग्रेस पंजाब प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका बाखूबी निभाई है। पंजाब में कांग्रेस की स्थिति को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी को सुनील जाखड़ की आवश्यक्ता है। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर सीट से हार के लिए पार्टी अध्यक्ष को जिम्मेवार नहीं ठहराया गया।]]>
हार के बाद कैप्टन ने किया जाखड़ को सपोर्ट, कहा इस्तीफे की जरूरत नहीं
By admin4dnr1 Min Read