
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Silver prices on high : अगर आप चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल चांदी आज पहली बार 2 लाख रुपए प्रति किलो के पार निकल गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार एक किलो चांदी की कीमत 8,775 रुपए बढ़कर 2,00,750 रुपए पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 1,91,977 रुपए पर थी।
इस साल इसकी कीमत 1,14,733 रुपए बढ़ चुकी है। सोना आज 936 रुपए बढ़कर 1,32,713 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी के भाव में इतनी बड़ी उछाल के कई बड़े कारण सामने आए हैं, जिसमें घरेलू डिमांड से लेकर ग्लोबल टेंशन और अन्य फैक्टर्स शामिल हैं। चांदी में उछाल का सबसे बड़ा कारण इंडस्ट्रियल डिमांड को माना जा रहा है। सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, सेमीकंडक्टर और ग्रीन एनर्जी जैसे सेक्टर्स में चांदी की जबरदस्त डिमांड के कारण इसमें लगातार तेजी आ रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











