नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : SBI Alert : देश के सबसे बड़े बैंक State Bank Of India (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि चार एप से बचकर रहें, वरना खाता खाली हो जाएगा। 4 महीने में SBI के 150 ग्राहकों को 70 लाख से ज्यादा की चपत इन एप से लग चुकी है। धोखाधड़ी की बातों में फंसाकर App Download करा लेते हैं और खाता साफ कर देते हैं। बढ़ती घटनाओं को देखते हुए SBI ने अपने खाताधारकों से कहा है किAnyDesk, Quick Support, Teamviewer और Mingleview App को भूलकर भी अपने मोबाइल पर इस्टॉल न करें।
यह भी पढ़ें : Home Loan Offer – PNB ने अपने ग्राहकों को दी छूट, 30 सितंबर तक लोन पर नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस
SBI Alert : SBI ने अपने खाताधारकों को Unified Payment System को लेकर भी सतर्क किया है और कहा है कि किसी भी Unknown Source से UPI Collect Request या QR Code स्वीकार न करें। Unknown Websites से Helpline Number खोजने की भूल न करें, क्योंकि आधा दर्जन से ज्यादा Fake Website SBI के नाम पर चल रही हैं। किसी भी समाधान के लिए Official Website पर ही जाएं और ठीक से चेक करने के बाद ही अपनी सूचनाएं साझा करें। ग्राहकों को बैंक ने सलाह दी है कि Every Digital Transaction के बाद बैंक SMS भेजता है। अगर आपने लेनदेन नहीं किया है तो तुरंत उस मैसेज को SMS में दिए गए नंबर पर Forward कर दें।
फर्जीवाड़े का शिकार हो गए हैं कस्टमर केयर नंबर पर करें रिपोर्ट
Customer Care Number कस्टमर केयर नंबर- 1800111109, 9449112211, 080 26599990
155260 (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) National Cyber Crime Reporting Portal
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------