एंटरटेनमेंट डेस्क/मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Bigg Boss 16 : सलमान खान और रियलिटी शो के चाहनेवालों में बिग बॉस का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। हमेशा की तरह इस साल भी लोग इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस का 16 सीजन जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान के मशहूर शो बिग बॉस को अपने 16 सीजन के लिए रिलीज डेट मिल गई है। शो 1 अक्टूबर को ऑन एयर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Filmfare Award 2022 : शेरशाह ने जीता बेस्ट एक्शन फिल्म का अवॉर्ड, जानें किसको कौन-सा मिला पुरस्कार
Bigg Boss 16 : रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि शो 8 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा। खबर में कितनी सच्चाई है इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। बिग बॉस 16 रिलीज से पहले ही इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जैसे इस बार इसकी थीम एक्वा रखी गई है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस बार शो में सलमान खान हफ्ते के दो नहीं बल्कि तीन दिन दिखाई देने वाले हैं। अब तक के सीजन में अभिनेता सिर्फ शनिवार और रविवार को नजर आते थे, लेकिन अब वह शुक्रवार को भी शो को होस्ट करेंगे।