वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह हाथ में आए अवसर को छोड़कर दूसरी चीजों की ओर भागने से बचना होगा, अन्यथा उनके साथ आधी छोड़ सारी को धावै, आधी मिलै न सारी पावै वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है। इस सप्ताह आपमें अपने कार्य को करने के लिए गजब की ऊर्जा और उत्साह रहेगा, जिसका सही दिशा में सदुपयोग करने पर आपको अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्य को दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना होगा, अन्यथा बना-बना काम बिगड़ सकता है। इसी प्रकार यदि आप अपने करिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो भाग्य भरोसे बैठने की बजाय सही दिशा में प्रयास करें।
उपाय – शक्ति की उपासना करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातक यदि इस सप्ताह अपने काम को योजनाबद्ध तरीके से समय पर पूरा करते हैं तो उन्हें मनचाही सफलता और लाभ मिल सकता है। इस सप्ताह उन्हें भाग्य और अपने इष्टमित्रों का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। जो लोग नौकरी में बदलाव के लिए प्रयासरत थे, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। महिला प्रोफशनलों के लिए यह समय बहुत शुभ है, उन्हें मनचाहा प्रमोशन मिल सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह उत्तरार्ध में मनचाहा लाभ प्राप्त हो सकता है। इस दौरान बाजार में अटका धन भी अप्रत्याशित रूप से निकल सकता है।
उपाय – प्रतिदिन दूर्वा चढ़ाकर गणपति उपासना करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में जीवन से जुड़ी कुछ समस्याएं आपकी परेशानी का सबब बन सकती है। परिवार के किसी प्रिय सदस्य द्वारा कही गई बात आपके मन को आहत कर सकती है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद के चलते कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी सीनियर का सहयोग न मिलने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा। हालांकि यह स्थिति ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध तक आपको अपने जीवन की गाड़ी पटरी पर लौटते हुए नजर आएगी। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ होगा। प्रेम संबंध में सोच-समझकर आगे बढ़ाने की जरूरत है।
उपाय : भगवान शिव की प्रतिदिन उपासना करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह उतावलेपन से बचते हुए किसी भी बड़े फैसले को सोच-विचार कर करने की जरूरत है। किसी भी योजना या कारोबार में धन का निवेश करने से पहले अपने शुभचिंतकों और बड़े बुजुर्ग से सलाह लेना बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन से पहले उसका ढिंढोरा पीटने से बचें, अन्यथा आपके विरोधी उसमें बाधा डाल सकते हैं। किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचें, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी महिला मित्र की मदद से आय के अतिरिक्त स्रोत बन सकते हैं। घर के किसी बुजुर्ग सदस्य की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।
उपाय : श्री हनुमान जी की नित्य उपासना एवं सुंदरकांड का पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में कुछ घरेलू समस्याओं से दो चार होना पड़ेगा। इस दौरान कोई अपना प्रिय व्यक्ति आपके विरोध में खड़ा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में भी सीनियर और जूनियर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने के कारण मन खिन्न रहेगा। इन सभी चीजों का असर आपके कामकाज पर भी देखने को मिलेगा। हालांकि आपको ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं बनी रहेगी। करिअर हो या फिर कारोबार सप्ताह के उत्तरार्ध तक आपकी समस्याओं का एक-एक करके समाधान निकलता हुआ नजर आएगा। प्रेम संबंध में मजबूती आएगी। लव पार्टनर आपकी ताकत बनेगा।
उपाय : प्रतिदिन श्री हनुमान जी की विधि-विधान से साधना करें।
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए भी यह सप्ताह बीते सप्ताह के मुकाबले अधिक शुभ और लाभदायक साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से पारिवारिक समस्या का समाधान निकल आने पर आप काफी राहत महसूस करेंगे। घर-परिवार से जुड़े किसी बड़े निर्णय को लेते समय आपको परिजनों का पूरा सपोर्ट मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत में व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, लेकिन सप्ताह के उत्तरार्ध तक स्थितियां आपके अनकूल हो जाएंगी और आप मनचाहा लाभ पाने में कामयाब हो जाएंगे। सप्ताह के अंत में चाहे-अनचाहे कहीं लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है।
उपाय – श्री हनुमान जी की नित्य उपासना करें।