Weekly Horoscope 13 February to 19 February 2022
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
इस सप्ताह आपकी स्थिति में काफी सुधार हो गया है. सरकारी तंत्र से लाभ मिल रहा है. शुभता बनी रहेगी, जिससे जीवन में तरक्की का द्वार खुल रहा है. आय की स्थिति सुदृढ़ होगी. आपका स्वास्थ्य एवं प्रेम अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में व्यवसायिक लाभ होगा. किया गया पराक्रम सफलता दिलाएगा. सप्ताह के मध्य में आप भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, परन्तु कलह से बचें. सप्ताह के अन्त में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें अन्यथा नुकसान हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है.
उपाय : सूर्य देव को जल अर्पित करें.
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
इस सप्ताह आपकी शारीरिक और मानसिक परेशानियां दूर होंगी. कोर्ट-कचहरी में विजय मिलने की संभावना है. राजनीतिक लाभ होगा. पिता का साथ मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में आर्थिक मामले सुलझेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी, लेकिन निवेश से बचें और जुबान पर नियंत्रण रखें. सप्ताह के मध्य में व्यवसायिक सफलता मिलेगी. भाइयों और मित्रों के सहयोग से अगर कुछ शुरुआत करना चाहते हैं तो शुरू कर सकते हैं. सप्ताह के अन्त में भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी, लेकिन घरेलू सुख बाधित रहेगा.
उपाय : ताम्बे का पात्र दान करें.
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
इस सप्ताह आपके लिए भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति में सुधार होगा. सरकारी तंत्र का साथ मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में सितारों की तरह चमकेंगे, जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता होगी. आंतरिक ऊर्जा बढ़ेगी. सप्ताह के मध्य में आर्थिक मामले सुलझेंगे. कुटुम्बों में वृद्धि होगी लेकिन गृह कलह की संभावना बनी रहेगी. सप्ताह के अन्त में व्यवसायिक लाभ होगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. नाक-कान और गले की परेशानी हो सकती है.
उपाय : हरे रंग की वस्तु अपने पास रखें.
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
इस सप्ताह आपकी परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है. पिता से अनबन होगी. सरकारी तंत्र से परेशानी बनी रहेगी. संतान की स्थिति मध्यम है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. सप्ताह की शुरुआत में नेत्र पीड़ा व सिर दर्द की परेशानी रहेगी. अत्यधिक सोच का शिकार हो सकते हैं. खर्च की अधिकता से मन परेशान रहेगा. सप्ताह के मध्य में जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता होगी. जीवन में सकारात्मक उर्जा का संचार होगा. सप्ताह के अन्त में रुका हुआ धन वापस मिलेगा, परन्तु किसी भी तरह का निवेश ना करें.
उपाय : बजरंग बली को प्रणाम करें.
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार हो रहा है.अविवाहितों के विवाह तय होने की संभावना है. संतान से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. व्यवसाय ठीक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के नवीन श्रोत बनेंगे.शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सप्ताह के मध्य में थोड़ा चिंताकारी सृष्टी का सृजन होगा. किसी भी बात को लेकर मन परेशान रहेगा. सप्ताह के अन्त में सितारों की तरह चमकते रहेंगे, जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्धता होगी.समाजिक कद बढ़ेगा.
उपाय : शिव जी का जलाभिषेक करें.
Weekly Horoscope 13 February to 19 February 2022
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. प्रेम की स्थिति ठीक रहेगी, लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखें, जो लोग तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए अच्छा समय रहेगा. व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में कोर्ट-कचहरी में विजय की संभावना है. व्यवसायिक लाभ होगा. सप्ताह के मध्य में आर्थिक मामले सुलझेंगे. यात्रा से लाभ होगा. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के नवीन श्रोत बनेंगे. सप्ताह के अन्त में खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा.
उपाय : सूर्य देव को जल अर्पित करें.
यह भी पढ़ें : Shiv Chalisa Path – इस नियम-विधि से करें शिव चालीसा का पाठ, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
इस सप्ताह आपकी स्थिति शुभ बनी रहेगी. प्रेम एवं संतान की स्थिति में सुधार होगा. स्वास्थ्य एवं व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. घर में कुछ नव निर्माण सम्भव है. सप्ताह की शुरुआत में भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण होगा. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. शत्रु परास्त होंगे. सप्ताह के मध्य में रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. उच्चाधिकारियों का साथ मिलेगा. सप्ताह के अन्त में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के नवीन श्रोत बनेंगे. शनि देव के शरण में बने रहें.
उपाय : पीली वस्तु का दान करें.
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
इस सप्ताह आपकी भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी. मां के स्वास्थ्य में सुधार होगा. घर में शुभ संस्कार सम्भव है. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में चोट चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. थोड़ा बचकर पार करें. सप्ताह के मध्य में समय अनुकूल हो जाएगा और आप तरक्की करते जाएंगे. यात्रा से लाभ होगा. भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. सप्ताह के अन्त में उच्चाधिकारियों का साथ मिलेगा. नौकरी चाकरी में तरक्की करेंगे. व्यवसायिक सफलता मिलेगी.
उपाय : हरे रंग की वस्तु का दान करें.
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
इस सप्ताह आपकी निर्णय लेने की क्षमता अच्छी रहेगी. पिता का आशीर्वाद मिलेगा. सरकारी तंत्र से लाभ होगा. संतान एवं प्रेम का साथ मिलेगा. व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में व्यवसायिक सफलता मिलेगी.जीवन साथी का सानिध्य मिलेगा. चली आ रही परेशानियां दूर होंगी. सप्ताह का मध्य थोड़ा जोखिम भरा रहेगा. चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में आप पड़ सकते हैं. सप्ताह के अन्त में परिस्थितियां आपके अनुकूल हो जाएंगी और आप तरक्की करते जाएंगे.
उपाय : शिव जी को प्रणाम करें और काली वस्तु का दान करें.
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
इस सप्ताह आपकी परेशानियां दूर हो रही हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. सरकारी तंत्र का साथ होगा. राजनीतिक लाभ होगा.रौब और रूआब बढ़ रहा है. प्रेम एवं व्यापार का साथ मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में शत्रुओं पर भारी पड़ेगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह के मध्य में मौज-मस्ती करते रहेंगे. व्यवसायिक सफलता मिलेगी. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी. जीवन साथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी. सप्ताह के अन्त में थोड़ा जोखिम भरा समय रहेगा. कोई नई शुरुआत ना करें.
उपाय : सूर्य देव को जल अर्पित करें.
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक रहेगी. शुभता में वृद्धि होगी. उच्चाधिकारियों का साथ मिलेगा. पिता का आशीर्वाद मिलेगा. पैतृक सम्पत्ति में इजाफा होगा. सप्ताह की शुरुआत में विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है, परन्तु भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें. संतान पक्ष पर ध्यान दें. प्रेम में कलह से बचें. सप्ताह के मध्य में गुढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे. सप्ताह का अन्त मौज मस्ती भरा होगा. अविवाहितों के विवाह तय होने की संभावना है.
उपाय : गणेश जी की अराधना करें.
Weekly Horoscope 13 February to 19 February 2022
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
इस सप्ताह आपके लिए थोड़ा कठिन समय रहेगा. स्वास्थ्य एवं व्यापार की स्थिति मध्यम रहेगी.प्रेम में दूरी रहेगी. सरकारी तंत्र से उलझने की कोशिश ना करें. कोर्ट-कचहरी के चक्कर में ना पड़ें. सप्ताह की शुरुआत में भूमि, भवन और वाहन की खरीदरी सम्भव है, लेकिन गृह कलह की संभावना भी है. सप्ताह के मध्य में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें. संतान पक्ष पर ध्यान दें. प्रेम में कलह संभव है. सप्ताह के अन्त में विपरीत परिस्थितियों के बावजुद रौब और रूआब बना रहेगा और आर्थिक स्थिति ठीक होने लगेगी.
उपाय : लाल वस्तु पास रखें.