अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : लॉकडाउन के दौरान स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के एवज में पूरी फीस मांगने के विरोध में चल रहे लगातार प्रदर्शन के बाद भी स्कूलों द्वारा पूरी फीस मांगने की जिद बरकरार है। अविभावकों द्वारा इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया गया पर फैसला स्कूलों के हक में आने के बाद अभिभावक फिर से सड़कों पर स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। इस संबंध में गत दिवस अमृतसर में अभिभावकों की संस्था जस्टिस फॉर पेरेंट्स ने बैठक कर सभी स्कूलों से अभिभावकों के साथ सहयोग करने की अपील की है।
जस्टिस फॉर पेरेंट्स के अध्यक्षा मनदीप कौर के नेतृत्व में हुई इस बैठक में सभी पेरेंट्स ने स्कूल प्रबंधकों से यह अपील की है कि वह अपना जिद्द वाला रवैया छोड़कर पेरेंट्स के साथ बैठक करें व इस मसले का उचित हल निकालें जिससे कि पेरेंट्स को भी फीस देने में परेशानी न हो और स्कूल का भी जरूरी खर्च न रुके। उन्होंने कहा कि स्कूलों को अभिभावकों की असली आर्थिक स्थिति के बारे में भी सोचना चाहिए। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान सभी का कामकाज प्रभावित हुआ है और बहुत से अभिभावक ऐसे हैं जो कामकाज ना होने की वजह से अपना घर चलाने में भी असमर्थता महसूस कर रहे हैं।
इस अवसर पर जस्टिस फॉर पेरेंट्स के के सदस्य अनिल कुमार, अंशुल खन्ना दीक्षित, खन्ना, सुक्रांत कालड़ा, एडवोकेट अमृतपाल सिंह खालसा, सिमरनजीत सिंह भल्ला, सोनिया, अमरदीप सिंह व संकेत मेहरा सहित कई पेरेंट्स उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------