अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट): अमृतसर से 839 सिख श्रद्धालु बैसाखी उत्सव के लिए पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि 2200 सिख श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार को पाकिस्तान रवाना होगा। बैसाखी के उपलक्ष्य में पाक ने ये वीजा जारी किए हैं। अटारी से तीन स्पेशल ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु पाकिस्तान जाएंगे। एसजीपीसी के चीफ सेक्रेटरी डॉ. रूप सिंह ने बताया कि कमेटी की ओर से 839 श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन के लिए जाएंगे। जत्थे में शामिल श्रद्धालु गुरुद्वारा पंजा साहिब और गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के साथ-साथ बाकी ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे। इन्हें एसजीपीसी मुख्यालय तेजा सिंह समुंदरी हाल से रवाना किया जाएगा। एसजीपीसी के जत्थे की अगुवाई रविंदर सिंह खालसा करेंगे। जत्था 12 अप्रैल को गुरुद्वारा पंजा साहिब पहुंचेगा। श्रद्धालु बैसाखी के पावन पवज़् पर सजने वाले धामिज़्क दीवान में 14 अप्रैल को हिस्सा लेंगे। 15 अप्रैल को श्रद्धालु ननकाना साहिब पहुंचेंगे। दो दिन यहां ठहरने के बाद श्रद्धालु डेरा सच्चा सौदा (शेखुपूरा) के दर्शन करने के बाद गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब लौट आएंगे। जत्था 18 अप्रैल को लाहौर स्थित गुरुद्वारा डेरा साहिब और 19 अप्रैल को गुरुद्वारा रोड़ी साहिब एमनाबाद व गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करेगा और 21 अप्रैल को वतन लौटेगा। भाई मर्दाना यादगारी कमेटी के अध्यक्ष एचएस भुल्लर ने बताया कि उनकी कमेटी 240 श्रद्धालुओं को पाकिस्तान भेज रही है। जत्थे के नेता संता सिंह होंगे। बाकी श्रद्धालुओं को अलग-अलग समितियां भेज रही हैं।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------