जम्मू (वीकैंड रिपोर्ट) Terrist attack on bus : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिरने की खबर है। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान 10 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस बारे में रियासी के डीसी विशेष महाजन ने पुष्टि की है।
शुरुआती जानकारी अधिकारियों ने बताया कि श्री शिव खोड़ी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में आतंकियों द्वारा हमला किया गया है जिसके बाद बस खाई मे गिर गई। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
Terrist Attack on Bus : हादसे में 10 की मौत और 33 घायल
रियासी के एसएसपी मोहिता शर्मा का कहना है, “शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि आतंकवादियों ने शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की जिस कारण बस चालक ने बस से संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है व 33 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान पूरा हो चुका है पर यात्रियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बस में स्वार ज्यादातर यात्री स्थानीय नहीं थे”
बता दें श्री शिव खोड़ी गुफा जिला रियासी में स्थित मंदिर के बेस कैंप रनसू से लगभग 4.0 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु भगवान शिव का दर्शन करने के लिए आते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------