
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Congress MLA Resigned : जालंधर की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आने वाला है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के मौजूदा विधायक व उपचुनाव में कांग्रेस की संसदीय उम्मीदवार रही उनकी माता कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें आम आदमी पार्टी जालंधर से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी भी बन सकती है। इससे पूर्व आम आदमी पार्टी द्वारा निकाय मंत्री बलकार सिंह व सफाई कर्मचारी बोर्ड के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा चल रही है।
Congress MLA Resigned
कांग्रेस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी ने पंजाब विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक (Chief Whip) पद से इस्तीफा दे दिया है। वह जालंधर लोकसभा सीट से पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











