
जालंधर(वीकैंड रिपोर्ट) Foundation day Of Rajeshwari Dham : 14 फरवरी: राजेश्वरी धाम मां देवी राज रानी वैष्णो मंदिर बस्ती नौं, बस्ती शेख रोड़, जालंधर के 55 शिलान्यास दिवस पर राजेश्वरी धाम वेलफेयर सोसायटी (रजि.) के प्रधान कैलाश बब्बर की अध्यक्षता में 13 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को धार्मिक अनुष्ठान करवाएं गए। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक सवेरा समाचारपत्र से अभिषेक विज, सांसद सुशील रिंकू, विधायक शीतल अंगुराल, पूर्व सिनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया,पार्षद जसपाल कौर भाटिया,पार्षद पति एडवोकेट संदीप कुमार वर्मा, राज कुमार मदान,युवा कांग्रेसी नेता अनमोल ग्रोवर एडवोकेट राहुल शर्मा,करण सहदेव एवं अन्यों ने हाजरी लगवाकर मां देवी राज रानी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Foundation day Of Rajeshwari Dham :-

इस मौके सांसद सुशील रिंकू ने मंदिर के 55 वें शिलान्यास दिवस की बधाई दी वहीं सबके भले के लिए माता रानी से अरदास की।
विधायक शीतल अंगुराल ने मां देवी राज रानी से आशीर्वाद पाकर जालंधर वेस्ट के लोगों की बेहतरीन की कामना की।
कमलजीत सिंह भाटिया ने मां देवी राज रानी के चरणों में शीश निवा कर उनका सान्निध्य प्राप्त किया वहीं सभी संगत को मंदिर के शिलान्यास दिवस की बधाईयां दी। सोसायटी द्वारा आए हुए अतिथिगणों का सुंदर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ हवन-यज्ञ से किया गया। सांय झंडा चढ़ाने की रस्म मां देवी राज रानी जी के कर कमलों से हुई तत्पश्चात विशाल जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ महंत पंकज ठाकुर एंड पार्टी तथा साधू राम कालिया द्वारा किया गया। उपरांत राजन खुशप्रीत द्वारा माता की सुंदर भेंटों द्वारा संगत को मां के चरणों से जोड़ते हुए निहाल किया। जागरण दौरान मां देवी राज रानी जी ने भी मां भगवती का गुणगान करते हुए अपना आशिर्वाद संगत को दिया। मंदिर के शिलान्यास दिवस पर सोसायटी की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











