जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) :Sai Sandhya at Jalandhar’ श्री साई मिलन सेवा संघ की बैठक शक्ति नगर में सम्पन्न हुई। इस विशेष बैठक के दौरान संघ के सरपरस्त भूषण आनंद व चेयरमैन राजिंद्र शर्मा ने अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) को संस्था का उप चेयरमैन नियुक्त किया। संस्था के प्रधान रविन्द्र कुमार ने अशोक सरीन का संस्था में स्वागत किया। इस अवसर पर अशोक सरीन हिक्की ने संस्था मे नई ज़िम्मेवारी देने के लिए सभी सदस्य का का धन्यवाद करते हुए तन मन से सेवा करने का विश्वास दिला कहा धार्मिक समाजिक कार्य करने का अवसर एवं प्रभु सेवा के लिए कार्यकरने वालो की संगत साथ सहयोग भी ईश्वर की कृपा से मिलता है। जिसका सोभाग्य मुझे श्री साई मिलन सेवा संघ ने दिया है।
Sai Sandhya at Shakti Nagar, Jalandhar
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान रविन्द्र कुमार ने बताया की हर वर्ष की तरह संघ द्वारा इस वर्ष भी राम नवमी के उपलक्ष में दर्शन ए साई विशाल साई संध्या 1 अप्रैल दिन शनिवार को शक्ति नगर में करवाने जा रहि है। सभी शहर वासियों को संध्या पर आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। साई बाबा का गुणगान शिवांग बेटा (लुधियाना वाले), सूफी गायक हमसर हयात निजामी व अतर हयात निजामी द्वारा किया जाएगा।
इस दौरान नरेंद्र सोबती, अशोक मेहता,रंजन महाजन, मनोज शर्मा, विनोद मेहता, टिक्का लाल अरोड़ा,संजीव महाजन, राजेश कुमार, हरीश कुमार, मुनीश भसीन, दिनेश छाबरा, ओम सेतिया, पुनीत चोपड़ा, ईशान दुआ, अमन अरोड़ा, साहिल घेरा, पुनीत भाटिया , लवलीन कपूर,अभिषेक सेठ, अंशुमान महाजन, निमिष कोचर, नीतीश शर्मा आदि उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------