
पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट): अब पंजाब की जेलों में बंद कैदी पैट्रोल पंप चलाएंगे। इस संबंध में पंजाब सरकार और इंडियन ऑयल में एक करार हुआ है। जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि पंप के सारे कर्मचारी पटियाला जेल के कैदी होंगे। रंधावा ने यह ऐलान जेल कर्मचारियों की पासिंगआऊट परेड के मौके आयोजित समारोह में किया। पैट्रोल पंप पर होटल बनाकर जेल उत्पादों की बिक्री भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल पटियाला में पैट्रोल पंप पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा रही है। सफल होने पर राज्य के अन्य शहरों में भी इसे आरंभ किया जाएगा। सरकार तथा इंडियन ऑयल में हुए अनुबंध के तहत पटियाला की केंद्रीय जेल के नजदीक इंडियन ऑयल कंपनी को पैट्रोल पंप के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा और कंपनी अपने खर्चे पर पंप लगाएगी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










